बदायूं, सितम्बर 13 -- फ्यूचर लीडर्स स्कूल में विद्यार्थियों के लिए प्लैनेटेरियम शो का आयोजन किया गया। इस शो में बच्चों को आकाश, ग्रह-नक्षत्रों, तारामंडल और अंतरिक्ष से जुड़ी अद्भुत जानकारियां दी गईं। विद्यार्थियों ने विशेष गुंबदनुमा थिएटर में बैठकर थ्री डी प्रोजेक्शन के माध्यम से अंतरिक्ष का रोमांचक अनुभव किया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को खगोल विज्ञान के प्रति जागरूक करना और उनकी जिज्ञासा को बढ़ाना था। डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में प्रेरित भी करते हैं। इस मौके पर एमडी राहुल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...