हापुड़, जुलाई 7 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर चौपला के पास बीच सड़क पर थ्रीव्हीलर रोककर कुछ आरोपियों ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर लोगों को एकत्र होता देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तीन नामजद व एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वैठ निवासी महताब ने बताया कि पांच जुलाई को वह किसी काम के सिलसिले से बाबूगढ़ थाना के कस्बा छावनी में आया था। शाम के करीब चार बजे वह बाबूगढ़ छावनी से घर जाने के लिए थ्रीव्हीलर में बैठ गया। कुचेसर चौपला पर पहुंचने के बाद पीछे से बाइक सवार चार आरोपियों ने थ्रीव्हीलर रोक लिया। आरोपियों ने पीड़ित को थ्रीव्हीलर से बाहर खींच लिया और गाली गलौज करते हुए अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे बीच स...