हापुड़, जून 12 -- हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान से यात्री बनकर थ्रीव्हीलर में बैठकर चालक से हथियारों के बल पर मोबाइल फोन लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद किए हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली के गाजियाबाद जनपद के डासना निवासी फइमुद्दीन ने बताया कि वह हापुड़-डासना रूट पर थ्रीव्हीलर चलाता है। आठ जून की रात करीब साढ़े दस बजे वह यात्रियों के इंतजार में हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान के सामने खड़ा था। इसी बीच दो आरोपी यात्री बनकर उसके थ्रीव्हीलर में बैठ गए। आरोपी उसे पास में ही शमशान घाट के पास सुनसान स्थान पर ले गया। वहां पहुंचने पर आरोपियों ने हथियारों के बल प...