सहारनपुर, सितम्बर 11 -- महानगर में थ्रीव्हीलरों और ई-रिक्शाओं में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को यातायात पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर ई-रिक्शा और थ्रीव्हीलर की दाहिनी तरफ की खिड़कियों रस्सी एवं लोहे की रोड वेल्ड करवा कर बंद कराया। इसी तरह पीछे की तरफ भी सवारी न बैठाने को रोक लगा दी गई है। पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। दरअसल, महानगर में ई-रिक्शा और थ्रीव्हीलर चालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर सफर करते हैं। इसी तरह स्कूली बच्चों को भी क्षमता से अधिक बैठाते हैं। इस लापरवाही की वजह से कई बार सड़क दुर्घटनाओं में लोग घायल भी हो चुके हैं। पिछले दिनों एसएसपी आशीष तिवारी और एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा के नेतृत्व में बैठक हुई थी, जिसमें ई-रिक्शा व थ्रीव्हीलर की दाहिनी तरफ की खिड़की बं...