नई दिल्ली, अगस्त 24 -- पंजाबी डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया अब तक कॉमेडी, रोमांस और म्यूजिक वीडियोज के लिए जानी जाती रही है। लेकिन इस बार एक ऐसी वेब सीरीज सामने आई है, जिसने दर्शकों को चौंका दिया। यह सिर्फ एक थ्रिलर या मिस्ट्री नहीं है, बल्कि पंजाब के गांवों की सच्ची तस्वीर पेश करती है जहां नशे की गिरफ्त, भ्रष्टाचार की जड़ें और राजनीति के खेल आम इंसान की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। कहां देखें? सीरीज का नाम 'खड़पंच' है और इसी साल ट्रोल पंजाबी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई है। इस सीरीज के कुल सात एपिसोड्स है।आईएमडीबी रेटिंग सीरीज को IMDb पर 8.3/10 की रेटिंग मिली है, जबकि हर एपिसोड को लगभग 9.9 अंक मिले हैं। दर्शकों ने इसे पंजाबी इंडस्ट्री का सबसे अंडरेटेड, लेकिन बेहतरीन काम बताया है।डायरेक्टर और स्टार कास्ट इस वेब सीरीज का डायरेक्शन रब्बी ति...