चाईबासा, अप्रैल 27 -- चाईबासा, संवाददाता। टाटा कॉलेज छात्र संघ एवं कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बताया कि इतिहास विभाग एव अन्य विभाग के सेकंड सेमेस्टर थ्योरी पेपर में कई छात्रों को बहुत कम नंबरों से फेल किया गया है। कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन जानबूझकर इस तरह का काम किया जा रहा है। परीक्षा फॉर्म दोबारा भरने के नाम पर रुपये की वसूल की जाती है। जब छात्र इस समस्या को लेकर परीक्षा नियंत्रण से मिलते हैं तो सिर्फ आश्वासन मिलता है। काम नहीं हो रहा है। छात्रों ने कहा कि रिजल्ट में 5 दिनों के अंदर सुधार नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन होगा। टाटा कॉलेज छात्र संघ प्रतिनिधि मंजीत हांसदा ने कहा जितना...