नई दिल्ली, फरवरी 22 -- अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति बहाल करने के लिए दिए अपने प्लान का बचाव किया है। ट्रंप ने कहा कि इजरायल और फिलिस्तिनियों के बीच में शांति बहाल करने के लिए उन्होंने गाजा पुनर्विकास की जो योजना बताई है उसे लेकर वह कोई जबरदस्ती नहीं कर रहे हैं। यह उस क्षेत्र में एक शांति स्थापित करने के लिए जरूरी है। ट्रंप ने 2005 में इजरायल द्वारा गाजा कि जमीन को वापस किए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि इजरायल ने तब एकतरफा वापसी क्यों की। उन्होंने ऐसा किया इसी वजह से हमास ने दोबारा वहां पर अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोहराया कि गाजा के पुनर्विकास के लिए उन्होंने जो योजना बताई है वह सर्वश्रेष्ठ है। फॉक्स न्यूज से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उस क्षेत्र में शांति...