देवरिया, जुलाई 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। थोड़ी सी लापरवाही पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ रही है। एक इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी जहां एक सप्ताह में निलंबित हुए हैं, वहीं एक दारोगा को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। यही नहीं, एक दारोगा व दो सिपाही चंद रुपये लेने की शिकायत पर निलंबित किए जा चुके हैं, लगातार हो रही कार्रवाई से विभाग में खलबली मच गई है। पुलिस विभाग अनुशासिक विभाग है, लेकिन चंद पुलिस कर्मियों के कार्य में लापरवाही के चलते विभाग की किरकिरी हो रही है। लगातार मिल रही शिकायत के बाद एसपी की तरफ से जांच कराई जा रही है और उसी तरह से लगातार कार्रवाई भी हो रही है। आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 26 जून को एसपी ने खुखुंदू थाने में तैनात दारोगा विनय सिंह, सिपाही जगरनाथ, पंकज शुक्ला को निलंबित किया। इन पर वादी से धारा बढ़ाने के नाम पर रुपये मांगन...