लखीसराय, नवम्बर 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी सभी जगह पांव फैला रहा है। इस कारण हम सभी को हमेशा सतर्क एवं सावधान रहने की जरुरत आन पड़ी है। सतर्क रहकर अपने घर के आसपास साफ-सफाई और मच्छरदानी के नियमित प्रयोग से खुद को डेंगू और चिकनगुनिया के संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं। मौसम में उतार-चढ़ाव होने और खासकर बरसात के दिन में डेंगू और चिकनगुनिया का संक्रमण फैलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही सचेत और सावधान रहने की जरूरत है। रहन- सहन में सकारात्मक बदलाव के साथ साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके अलावा डेंगू और चिकनगुनिया का लक्षण महसूस होने पर तुरंत ही जांच करवाना जरुरी है, ताकि शुरुआत में ही बीमारी की पहचान के साथ उसका समुचित ईलाज कर...