नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली की हवा थोड़ी राहत के बाद फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। गुरुवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 311 अंक दर्ज किया गया। 5 नंवबर की तुलना में 6 नवंबर को इसमें 109 अंक की वृद्धि दर्ज की गई। राजधानी के लोगों को बुधवार को तेज हवा और दिनभर निकली धूप ने प्रदूषण से खासी राहत दिलाई थी। लेकिन यह राहत 24 घंटे भी नहीं टिक पाई। दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में 3 से 5 नवंबर के बीच डेढ़ सौ अंकों से ज्यादा का सुधार हुआ था, लेकिन गुरुवार को इसमें एक बार फिर सौ से अधिक अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राजधानी में शाम पांच बजे लगभग दो दर्जन प्रदूषण मापने वाले केंद्र में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब स्तर पर दर्ज किया गया। प्रदूषण के स्तर में इस वृद्धि की वजह न्यूनतम तापमान में कमी और आंशिक र...