संतकबीरनगर, जून 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें पिछले दिनों हुई थोड़ी बरसात में ही बदहाल हो गई हैं। ग्रामीण क्षेत्र की इन सड़कों पर आवागमन दुष्कर हो गया है। पहली बारिश में ही सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इन पर कीचड़ व जल भराव हो गया है। इससे निकलना मुश्किल हो रहा है। यहां पर सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा फेल हो रहा है। कुछ स्थानों पर जलभराव व कीचड़ ऐसी हालत है कि इससे पता ही नहीं चल रहा कि गांव की कच्ची कीचड़ की डगर है या पक्की सड़क। ये वे सड़कें हैं जिन पर काफी यातायात रहता है। बौधरा बाबा स्थान को जोड़ने वाली सड़क बदहाल मेंहदावल ब्लाक मुख्यालय से बौधरा बाबा स्थान होते हुए घूरापाली (गोरखपुर) तक जाने वाला मुख्य संपर्क मार्ग और उससे जुड़ी करीब आधा दर्जन मोहल्ले व दर्जन भर गांवों की सड़कें...