मधु सिंह, अप्रैल 27 -- सरकारी कार्यालय में अधिकारी और उनकी पत्नी 35 साल साथ रहने के बाद अलग होना चाहते हैं। काउंसलर्स के सामने पत्‍नी कहती हैं कि अब मुझे इनके साथ नहीं रहना है। जीवन के कुछ सालों में सुकून चाहिए। अब उम्र के इस पड़ाव पर तलाक लेना चाहते हैं। 45 से 65 साल के दंपतियों में तलाक के मामले बढ़े हैं। इसे 'ग्रे डिवोर्स' कहा जा रहा है। पहले यह चलन मेट्रो सिटीज में था, अब आगरा में भी तेजी से बढ़ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार एम्प्टी नेस्ट सिंड्रोम इसका मुख्य कारण है। परिवार परामर्श केंद्र में पहले छह महीने में एक केस आता था, अब सीधे तलाक की बात होती है। शहर में आए इस बदलाव को लेकर पेश है रिपोर्ट...। बिजली विभाग में अधिकारी पद पर कार्यरत पति-पत्नी अब डिवोर्स चाहते हैं। कांउलर्स की मानें तो ये एम्प्टी नेस्ट सिंड्रोम के शिकार हैं। इनके बच...