नई दिल्ली, अगस्त 29 -- अगर आप निकट भविष्य में नई 7-सीटर एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए। बता दें कि आने वाले महीनों में टाटा, महिंद्रा और फॉक्सवैगन जैसी दिग्गज कंपनियां अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही हैं। अभी इस सेगमेंट में हुंडई अल्काजार, टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी धाकड़ एसयूवी पहले से ही ग्राहकों की पसंद बनी हुई हैं। लेकिन नई एसयूवी के आने से मुकाबला और भी रोचक होने वाला है। आइए जानते हैं ऐसी ही अपकमिंग तीन मोस्ट-अवेटेड 7-सीटर एसयूवी के बारे में विस्तार से।महिंद्रा XEV 7e सबसे पहले बात करते हैं महिंद्रा XEV 7e की। ये महिंद्रा की तीसरी Born-Electric एसयूवी होगी और 7-सीटर वर्जन में आएगी। इसे XEV 9e के प्लेटफॉर्म और बैटरी पैक (59kWh और 79kWh) पर बनाया गया है। लुक्स के मामले में यह अप...