नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- टाटा मोटर्स भारतीय मार्केट के लिए बेहद आक्रामक प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी पर काम कर रही है। हाल ही में पेश की गई ऑल-न्यू टाटा सिएरा ने कीमतों के ऐलान से पहले ही जबरदस्त चर्चा बटोरी है। बुकिंग शुरू होते ही महज 24 घंटे के अंदर इसे 70,000 से ज्यादा ऑर्डर मिल गए। इसे देखते हुए टाटा मोटर्स ने 2026 तक कई नए और अपडेटेड मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इनमें कंपनी के साथ-साथ देश की बेस्ट-सेलिंग कार टाटा नेक्सन (Tata Nexon) भी शामिल है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।अगले साल कर सकती है डेब्यू बता दें कि टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को कंपनी अंदरूनी तौर पर 'प्रोजेक्ट गरुड़' नाम से डेवलप कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई जनरेशन नेक्सन का डेब्यू 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में हो सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके बारे म...