नई दिल्ली, अगस्त 24 -- महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे पॉपुलर SUV में से एक महिंद्रा थार (Mahindra Thar) एक बार फिर चर्चा में है। साल 2020 में लॉन्च हुई थार ने कंपनी की किस्मत बदल दी थी। अपनी दमदार रोड प्रजेंस, हाई ग्राउंड क्लियरेंस, पावरफुल इंजन और ऑफ-रोडिंग क्षमता की वजह से यह SUV ग्राहकों की फेवरेट बनी। समय-समय पर कंपनी ने इसका RWD वर्जन और 5-डोर वाली थार Roxx भी उतारी। अब बारी है थार 3-डोर फेसलिफ्ट (Thar 3-Door Facelift) की जो सितंबर 2025 के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकती है।कुछ ऐसी है डिजाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी बुकिंग लॉन्च के तुरंत बाद शुरू होगी और डिलीवरी अक्टूबर से मिल सकती है। डिजाइन के मामले में इसमें बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नई थार फेसलिफ्ट को थार Roxx से इंस्पायर्ड फ्रंट लुक मिलेगा। इसमें नया फ्रंट ग्रिल, LED हेडलैंप्स ...