नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, हुंडई इंडिया आने वाले 18-24 महीनों में घरेलू मार्केट में कई नई कारें लॉन्च करेगी। ब्रांड अपने कुछ एसयूवी मॉडल को जनरेशनल अपडेट देगा जबकि कुछ नई कारें भी पेश करेगा। इसके अलावा, अपकमिंग मॉडल में नई इलेक्ट्रिक कार भी शामिल होगी। आइए जानते हैं कंपनी की मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग 3 कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को इस साल के आखिर में हमारे देश में लॉन्च होगी। बता दें कि लॉन्च से पहले इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। नई वेन्यू में ग्राहकों को बदले हुए डिजाइन के अलावा कुछ शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभा...