पटना, जनवरी 29 -- बीते कुछ दिनों से बिहार की सियासत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार चर्चा में बने हुए हैं। निशांत के सक्रिय राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई है। जदयू सूत्रों के मुताबिक पार्टी कार्यकर्ता भी जेडीयू में उनके आने की मांग उठा रहे हैं। इसी बीच नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि जब समय आएगा तो सब सामने आ जाएगा, थोड़ा इंतजार कीजिए, जो भी फैसला लेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि निशांत कुमार की सोच अच्छी है। राज्य के बारे में जानकारी भी अच्छी है। मैं उनका स्वागत करता हूं। लेकिन सिर्फ हमारी राय से नहीं चलेगा। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा बिहार की राजनीति में चर्चा में रहते हैं। कभी बेटे को लेकर, कभी अपने काम को लेकर, जब समय आएगा त...