भभुआ, जून 28 -- बोले दुकानदार, काफी वर्षों से नगर परिषद की ओर से मिल रहा है आश्वासन सब्जी मंडी पथ में कारोबार करने में होती है परेशानी, बड़े वाहन हमेशा नहीं आते (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में सब्जी की थोक मंडी स्थापित करने की मांग कारोबारियों द्वारा की जाने लगी है। उनका कहना है कि उन्हें नगर परिषद के जनप्रतिनिधि की ओर से काफी साल से आश्वासन दे रहे हैं। लेकिन, अभी तक सब्जी की थोक मंडी के लिए नगर परिषद को जमीन नहीं मिली। वर्ष 2020 में तत्कालीन मुख्य पार्षद जैनेन्द्र आर्य ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बाइपास रोड में सब्जी की थोक मंडी स्थापित करने के लिए भूमि का निरीक्षण किया था। लेकिन, जो जमीन दिखी वह कारगर साबित नहीं हुई। 13 फरवरी 2023 को वर्तमान मुख्य पार्षद विकास तिवारी ने भी थोक मंडी स्थापित करने के लिए भूमि तलाश करने...