सहारनपुर, जुलाई 21 -- अंबेहटा। अंबेहटा बाजार में चोरों ने आतंक मचा हुआ है। रविवार दोपहर थोक व्यापारी की दुकान से बाइक सवार दो बदमाश दो घी के तीट उठाकर फरार हो गए। बाजार में रोजाना हो रही चोरियों की घटना से व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष पनप रहा है। मेन बाजार में खराती लाल खुराना की थोक किरयाना की दुकान है ,दोपहर को जब वह ग्राहकों को सामान दे रहे थे तभी बाइक सवार दो बदमाश उनके बराबर के गोदाम में घुसे और दो टीन घी के उठाकर फरार हो गए। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने सीसी टीवी कैमरा की फुटेज चेक की, मगर कुछ पता नहीं चल पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...