पीलीभीत, जुलाई 21 -- खाद की आपूर्ति को लेकर जब तब उठ रहे सवालों के बीच पूर्व चेयरमैन और खाद विक्रेता ने डीएम से शिकायत की है। एक ऑडियो भी शिकायती पत्र के साथ सौंप कर खाद की कालाबाजारी करने के प्रयासों की निगरानी कराने का आग्रह किया गया है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को सौंपे गए शिकायतीपत्र में कहा गया है कि बीसलपुर के एक थोक खाद विक्रेता मनमाने तरीके से फुटकर विक्रेताओं को अधिक दाम पर खाद बेंच रहे हैं। इसके रिकॉर्डिंग साक्ष्य भी हैं। गुलडिया भिंडारा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन राम औतार अग्रवाल ने कृषि अधिकारी समेत डीएम से शिकायत की है। इसमें बताया कि रिटेल पर उनका प्रतिष्ठान मझोला में है। खरीद बिक्री आदि प्रबंधन का काम करते हुए उन्हें फुटकर बिक्री के लिए यूरिया की जरूरत है। इस पर बीते 24 जून को बीसलपुर की एक फर्म मालिक से संपर्क किया। फर्म मालि...