नई दिल्ली, अगस्त 14 -- WPI: जुलाई 2025 में भारत की थोक महंगाई दर (WPI) -0.58% रही, जो अप्रैल 2023 के बाद सबसे कम है। यह लगातार दूसरे महीने नेगेटिव जोन में रही। सरकार के अनुसार, खाद्य पदार्थों, क्रूड ऑयल, प्राकृतिक गैस और बेसिक मेटल्स की कीमतों में गिरावट मुख्य वजह है। थोक महंगाई का दो साल के निचले स्तर पर आना एक बड़ी खबर है। हालांकि, यह जानना दिलचस्प होगा कि इसका असर आम जनता की जेब पर कब और कितना दिखेगा।आंकड़े क्या कह रहे जुलाई 2025 में -0.58% , यह 2 साल का निचला स्तर है। जून 2025 में -0.13%, जो 20 महीने का निचला स्तर था। मई 2025 में 0.39% , यह 14 महीने का निचला स्तर था।गिरावट वाले सेक्टर खाद्य पदार्थ: -0.96% खनिज तेल: -1.98% क्रूड पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस: -2.56% बेसिक मेटल्स: -0.82%बढ़त वाले सेक्टर कोयला: -0.44% बिजली: -0.36% खनिज: -1...