मोतिहारी, सितम्बर 21 -- मोतिहारी, एप्र। जिले की सबसे बड़ी व पुरानी थोक मंडी हिंदी बाजार में नगर निगम की ओर से शौचालय व यूरिनल का निर्माण किया गया है। इससे जिले भर से मंडी में आनेवाले व्यवसायियों को सुविधा होगी। नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी ने किया। यहां पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय व यूरिनल बना है। एक तरफ तीन पुरुष शौचालय और चार यूरिनल तथा दूसरी तरफ तीन महिला शौचालय और एक शौचालय दिव्यांग के लिए बनाया गया है। उद्घाटन के पश्चात इसे जनता को समर्पित कर दिया गया। मौके पर पार्षद, निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे। स्वच्छता मिशन में जन भागीदारी भी आवश्यक : इसके अलावा निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में करीब 32 सामुदायिक शौचालय एवं सार्वजनिक शौचालय का निर्माण होगा। इसके ...