भभुआ, जुलाई 22 -- सुबह से लेकर दिन में दस बजे तक सब्जी व फल उतारने के लिए लगे रहते हैं मालवाहक वाहन, राहगीरों को हो रही दिक्कत जाम में फंसकर अक्सर देर हो जाती हैं गर्ल्स स्कूल व मध्य विद्यालय की छात्राएं राज्य संपोषित बालिका प्लस टू विद्यालय में हर परीक्षा का बनाया जाता है केंद्र सब्जी मंडी पथ में सड़क पर ठेला लगाकर कारोबार करने से भी होती है परेशानी चार की लीड खबर भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में थोक फल-सब्जी मंडी स्थापित करने के लिए नगर परिषद ने अभी तक जमीन चिन्हित नहीं किया है। ऐसे में कारोबारी सब्जी मंडी रोड में मालवाहक वाहन खड़ा कर फल-सब्जी उतरवाते हैं, जिससे आए दिन सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है। मंगलवार को भी जाम में फंसे लोग निकलने के लिए मशक्कत करते दिखे। जबकि व्यापारी ट्रक व पिकअप से हरी सब्जी, आलू, प्याज, फल आदि को उतरवाकर गो...