जमुई, मई 21 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि सोमवार को जिला केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन, औषधि नियंत्रण प्रशासन एवं सिविल सर्जन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बैठक किया गया। बैठक में जिले के सभी दवा विक्रेताओं को व्यवसाय में पारदर्शिता, समाजसेवा तथा जनहित को ध्यान में रखते हुए नियमों के कड़ाई से पालन की हिदायत दी गई। बैठक में सहायक औषधि नियंत्रक राजेश कुमार सिन्हा एवं औषधि निरीक्षक धनंजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सभी औषधि विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार, दवा दुकानदार केवल ओरिजिनल बिल पर ही दवा की खरीद-बिक्री करें एवं विभाग द्वारा मांगने पर बिल तुरंत प्रस्तुत करें। दवाओं की आपूर्ति केवल रजिस्टर्ड चिकित्सकों के हस्ताक्ष...