फोर्ट लॉडरडेल, दिसम्बर 7 -- जर्मनी के फुटबॉलर थॉमस मुलर और अर्जेंटीना के दिग्गज स्ट्राइकर लियोनेल मेसी के बीच अक्सर हमें एक दमदार प्रतिद्वंदिता देखने को मिलती है। लियोनेल मेसी साथ मुलर की लंबे समय से चली आ रही अपनी प्रतिद्वंद्विता में अक्सर बाजी मुलर ने मारी है, लेकिन मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) कप फुटबॉल प्रतियोगिता के शनिवार को खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना की स्टार की तूती बोली और उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया। मुलर और मेसी के बीच हुए 10 मुकाबलों में से जर्मनी के स्टार ने सात में जीत हासिल की है। मुलर की मौजूदगी में जर्मन टीम ने विश्व कप में दो बार मेसी और अर्जेंटीना को बाहर किया है, लेकिन शनिवार 6 दिसंबर को ऐसा नहीं था, क्योंकि अर्जेंटीना के सुपर स्टार ने इंटर मियामी को एमएलएस कप फाइनल में मुलर की वैंकूवर व्हाइटकैप्स के खिलाफ ...