बदायूं, जुलाई 21 -- थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर में एक महीने पहले सर्राफ व्यापारी की दुकान में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी अलीशान चौधरी निवासी तालगांव, हाल निवासी कबूलपुरा मोहल्ला बदायूं को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चांदी के 125 बिछुए, 20 पायल और अन्य पुराने जेवरात बरामद किए गए हैं। बरामद माल की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। थाना प्रभारी मान बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार शाम को नई सड़क तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर थैले से चोरी के जेवरात मिले। आरोपी अलीशान ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने दो साथियों अकबर अली व हसीन के साथ मिलकर 29 अप्रैल को संभल जिले के कस्बा जुनावई में भी चोरी की थी। इस मामले में दोनों साथी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है...