अलीगढ़, अगस्त 1 -- छर्रा, संवाददाता। दादों क्षेत्र निवासी हरपाल पुत्र बलवंत अपनी साइकिल से छर्रा आया था उसके किसी दुकानदार से एक लाख रुपए लिए थे इसके अलावा थैले में चार सोने की और चूड़ी भी थी। उक्त थैले कोअज्ञात चोर साइकिल से चुरा ले गया था। सूचना उसने छर्रा पुलिस को दी थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरे से जानकारी जुटाई तो उसमें एक अज्ञात चोर साइकिल पर से थैला उतारते हुए नजर आ रहा था। छर्रा पुलिस ने घटना एक 24 घंटे के अंदर ही उक्त चोर को निशानदेही पर उसे पकड़ लिया। मामले में सीओ छर्रा के पर्यवेक्षण में और थाना इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में दबिश देकर गांव धनसारी के पास कब्रिस्तान के पेड़ के नीचे से तीन संदिग्धों को पकड़कर थाने ले आई और कड़ाई से पूछताछ करने में तीनों अभियुक्तों ने बीती रात एक लाख रुपए और सोने की च...