अररिया, नवम्बर 11 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। थैलेसीमिया पीडित बच्चों को हर 15 दिन में रक्त चढाना पड़ता है। बोन मैरो ट्रांसप्लांट कर इसका स्थायी ईलाज संभव है। इसके लिये 15 नवंबर 2025 को चौथी बार मां वैष्णों देवी सेवा समिति और मां ब्लड बैंक सेटर द्वारा पटना स्थित महाराणा प्रताप भवन में मुप्त एचएलएजाँच की जाएगी। उक्त जानकारी समिति सदस्य मुकेश हिसारिया और मनीष साह ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया की शिविर में पुर्व पंजीयन कराने वाले ऐसे ही लोगो की एचएलए जांच कराई जाएगी, जो अपने सगे भाई या बहन के साथ आएगें और उन्होने कही अन्य यह जांच नहीं कराई होगी। बताते चले की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल के बाद अब तक स्वास्थ्य विभाग 26 बच्चों का नि:शुल्क बोन मेरो ट्राँसप्लांट करा चुकी है। जिसे अब थैलेसीमिया जैसे गंभीर रोग से मुक्ति मिल गयी।अब वे सारे बच्च...