गुमला, फरवरी 19 -- गुमला, संवाददाता। गुमला सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को थैलेसिमिया- सिक्कल सेल एनीमिया ब्लड ट्रांसफ्यूजन सेंटर का विधिवत शुभारंभ किया गया। इससे जिले में थैलेसिमिया और सिकल सेल अनीमिया से पीड़ित मरीजों खासकर बच्चों को बेहतर उपचार मदद मिलेगी। जिला प्रशासन गुमला और एनजीओ द विशिंग फैक्ट्री के संयुक्त प्रयास से आईआरसीटीसी के सीएसआर फंड के सहयोग से ब्लड ट्रांसफ्यूजन सेंटर का निर्माण हुआ है। उदघाटन मौके पर मुख्य अतिथि भारत की पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त सुषमा सिंह,परियोजना निदेशक रीना हांसदा ,सीएस डॉ. नवल कुमार, द विशिंग फैक्ट्री के चेयरमैन राजेश ठाकुर,डॉक्टर्स, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी,मरीज व आम नागरिक मौजूद थे। मौके पर सुषमा सिंह ने कहा कि ऐसी सुविधा हर जगह नहीं मिल पाती है यदि आप सबों को मिल रहा है तो इसका भरपूर लाभ ...