बिजनौर, सितम्बर 14 -- डीएम जसजीत कौर ने थैलेसीमिया रोग से पीड़ित रोगियों एवं उनके अभिभावकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों एवं रोगियों को जिले में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी और प्राथमिकता के आधार पर रोगियों के लिए सरकारी एवं प्राइवेट ब्लड बैंकों से रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने जिले में स्थापित सभी ब्लड बैंक संचालकों को निर्देश दिए कि यदि उनके पास कोई थैलेसीमिया रोग पीड़ित आता है तत्काल उसको निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि यदि किसी ब्लड बैंक द्वारा उक्त मरीजों को रक्त देने में आनाकानी अथवा रक्त दाता की मांग की जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। शनिवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में थैलेसीमिय...