मुरादाबाद, मार्च 4 -- मंडलीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में मंगलवार को विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होने वाले बेसहारा मरीजों के लिए खून का स्टॉक जुटाने के मकसद से लगाया गया। काफी संख्या में स्वैच्छिक रक्तदानी शिविर में पहुंचे और उत्साह के साथ रक्तदान किया। अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार ने बताया कि थैलेसीमिया और बेसहारा मरीजों को खून निशुल्क और बिना एक्सचेंज कर दिया जा रहा है। ऐसे मरीजों को खून देने का काफी दबाव रहने के चलते ब्लड बैंक में खून का स्टॉक कम नहीं होने पाए इसी मकसद से रक्तदान का विशेष शिविर आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...