सीतामढ़ी, सितम्बर 27 -- पुपरी। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उप जिला शाखा पुपरी के तत्वावधान में आईडीएस एडमिशन एडवाइजर के द्वारा शनिवार को आईडीएस कार्यालय परिसर में जिले के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन सीतामढ़ी के अध्यक्ष अमित कुमार, महिला रक्तवीरांगना नुजहत प्रवीण, एसएम रजा, गौतम कुमार, नागेन्द्र सदा, मो. नसीर, मो. नोमान, मो. आसिफ, रूपेश लाल कर्ण, सुमन कुमार, मोहम्मद अबुल वफ़ा, मो. नदीम अख्तर, सीमाब आलम, मो. अमजद, राहुल कामत, मो. तौफीक आलम समेत कुल 33 रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की एक अद्भुत मिसाल कायम कर दिया। रेडक्रॉस पुपरी शाखा के आजीवन सदस्य मो. शाकीर हुसैन और रक्तदाता समूह पुपरी के मो. अरशद अली ने सभी रक्तदानियों को अंगवस्त्र,...