अररिया, दिसम्बर 2 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के परवाहा पंचायत स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान परिसर में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन लाईफ सेवियर फाउंडेशन बिहार के द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन पुर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, प्रखंड प्रमुख प्रकाश पासवान, संस्था कोषाध्यक्ष रजत रंजन ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस मौके पर लाईफ सेवियर के अध्यक्ष मनीष साह ने बताया की इस आयोजन में पहली बार रक्तदान करने वाले युवक-युवतियों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में युवतियों का इस तरह रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान करना बदलते भारत की एक सुन्दर तस्वीर दिखाई दे रही है। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में एचडीएफसी बैंक ने अपना अहम योगदान दिया। इस दो घंटे के रक्तदान शिविर में पुर्णिया मेडिकल कॉलेज की मेडिकल टीम ने कुल 25 यून...