धनबाद, मई 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता हर साल 8 मई को मनाए जाने वाला विश्व थैलेसीमिया दिवस थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की पीड़ा और उनके जीवन संघर्ष की ओर ध्यान खींचता है। धनबाद जिले में थैलेसीमिया से जूझ रहे सैकड़ों बच्चों को ब्लड की किल्लत से भी जूझना पड़ता है। कोई भी निजी ब्लड बैंक उन्हें मुफ्त और बिना रिप्लेसमेंट ब्लड नहीं देता है। ऐसे बच्चों और उनके परिवार के पास सिर्फ एकमात्र विकल्प धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) के ब्लड बैंक हैं। यहां ब्लड की किल्लत होते ही थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को परेशानी होने लगती है। धनबाद मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक 252 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को नियमित रूप से रक्त दिया जाता है। हर महीने यहां से 300 से 350 यूनिट ब्लड बिना किसी रिप्लेसमेंट के उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन मरीजों की संख्या और जरूरत के अनुप...