चाईबासा, दिसम्बर 10 -- चाईबासा, संवाददाता। जिले के पांच बच्चे को सदर अस्पताल द्वारा एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने के मामले और अब तक कोई सहायता नहीं मिलने को लेकर झारखंड बचाओ जनसंघर्ष मोर्चा द्वारा मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यालय के समक्ष धरना दिया। मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अनुमंडल पदाधिकारी सदर को एक पांच सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया है। एसडीओ को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पीड़ित बच्चों को एआरटी दवा उपलब्ध कराने के अलावा सरकारी खर्च में देश के बेहतर अस्पताल में इलाज की व्यवस्था की जाए, पीड़ित परिवार से 1 सदस्य माता,पिता को सरकारी नौकरी दी जाए, पीड़ित परिवार को अंबुजा आवास उपलब्ध कराया जाए,पीडित परिवार को 1करोड़ रुपये मुआवजा भुगतान की जाए और थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने वाले दोषी स्वास्थ्यकर...