रांची, सितम्बर 23 -- रांची, संवाददाता। राज्य में थैलेसीमिया जैसी रक्त संबंधी बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए समुचित इलाज सुनिश्चित करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने प्रार्थी संस्था लाइफ सेवर के सुझावों पर गौर किया। सुनवाई के बाद अदालत ने राज्य सरकार और संबंधित स्वास्थ्य विभाग को इस दिशा में जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से कहा गया कि झारखंड के प्रत्येक सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल में हीमोग्लोबिनोपैथी विभाग स्थापित किया जाए। इसके तहत कम से कम एक एमबीबीएस डॉक्टर को हेमेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रशिक्षित किया जा सकता है और सिकल सेल व थैलेसीमिया मामलों के प्रबंधन के लिए डे केयर सेंटरों में नोडल अध...