कोडरमा, नवम्बर 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। रांची में ऑपरेशन कराने पहुंचे थैलेसीमिया पीड़ित 10 वर्षीय बच्चे के एचआईवी संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद कोडरमा सदर अस्पताल प्रबंधन के कान खड़े हो गए हैं। इस सिलसिले में कोडरमा के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि संबंधित बच्चे का इलाज कोडरमा सदर अस्पताल परिसर स्थित एआरटी (एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी) सेंटर में कई माह से चल रहा है। सिविल सर्जन ने कहा कि बच्चे का एचआईवी संक्रमण पहले से दर्ज है और उसकी नियमित जांच और दवा एआरटी सेंटर के माध्यम से दी जा रही है। वहीं, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रंजीत कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि अस्पताल के पास बच्चे के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने का पूरा मेडिकल रिकॉर्ड मौजूद है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, रांची के अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान जब बच्चे को संक...