धनबाद, जुलाई 1 -- धनबाद थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की जीवन रक्षा और रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए समाजसेवी अंकित राजगढ़िया को रोहतक में सम्मानित किया गया। यह सम्मान हम और आप सोशल वेलफेयर सोसाइटी व रक्तगिरि फाउंडेशन की ओर से आयोजित समारोह में दिया गया। इसमें हरियाणा सरकार के मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, सीएमओ रोहतक व अन्य वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद थे। अंकित राजगढ़िया ने बताया कि वे स्वयं को ब्लड स्टेम सेल डोनर के रूप में पंजीकृत कर चुके हैं ताकि जरूरतमंद मरीजों की मदद हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...