रांची, अक्टूबर 5 -- रांची, संवाददाता। झारखंड में थैलेसीमिया, सिकल सेल, अप्लास्टिक एनीमिया भगाओ अभियान के तहत रविवार को रांची प्रेस क्लब में राज्यस्तरीय निःशुल्क एचएलए स्क्रीनिंग व बोन मैरो ट्रांसप्लांट मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 39 थैलेसीमिया पीड़ितों सहित 100 परिजनों का एचएलए टेस्ट निःशुल्क किया गया। रिपोर्ट तीन माह में आने के बाद मैच मिलने पर सरकारी, सीसीएल, एनजीओ और परोपकारी संस्थाओं के सहयोग से निःशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट और ब्लड ट्रांसफ्यूजन की व्यवस्था होगी। यह कार्यक्रम लहू बोलेगा रक्तदान संगठन और शोनित फाउंडेशन ने किया। मुख्य अतिथि सांसद डॉ महुआ माजी ने कहा कि वह थैलेसीमिया, सिकल सेल और अप्लास्टिक एनीमिया पीड़ितों के मुद्दे को झारखंड सरकार और संसद में उठाएंगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर ठोस पहल की ज...