मिर्जापुर, मई 9 -- मिर्जापुर। विश्व थैलेसीमिया दिवस पर विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को जिला मंडलीय चिकित्सालय में थैलेसीमिया जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह ने की, संयोजक ट्रस्ट अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी रहे। गोष्ठी में बताया गया कि ट्रस्ट से जुड़े 18 थैलेसीमिया मरीजों को हर 20-25 दिन में ब्लड की जरूरत होती है। कार्यक्रम में 5 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। मरीज निहाल दुबे और एक 12 माह के बच्चे के परिजनों ने अनुभव साझा कर लोगों को भावुक कर दिया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आर्थो ने थैलेसीमिया के लक्षण व जांच पर जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के सदस्य व चिकित्सक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...