पूर्णिया, मई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थैलेसीमिया संघ परिवार पूर्णिया के अनुरोध पर श्री राम सेवा संघ के मार्गदर्शन में समाजसेवी नितेश सिंह के सौजन्य से गुलाबबाग जीरो माइल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्रीराम सेवा संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह, मुरारी सिंह, शुभम वर्मा, आदित्य करण एवं अमित कुमार तिवारी का मुख्य योगदान रहा। इस रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसायटी पूर्णिया की टीम ने रक्त संग्रह करने का काम किया। जिसमें डॉ. केके चौधरी, एएनएम अनिता कुमारी, जावेद और मनोज टीम में थे। थैलेसीमिया संघ परिवार के पवन झा ने बताया कि यह रक्तदान शिविर 8 मई विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष्य को समर्पित है। रक्तदान जागरुकता के साथ साथ थैलेसीमिया जागरुकता अभियान के तहत चलाया जा रहा है। रक्तदान शिविर के शुरुआत में 11 यूनिट रक्...