पूर्णिया, जुलाई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चल रहे थैलेसीमिया डे केयर सेंटर में अब 15 वर्ष तक के रोगी की भी उपचार के लिए भर्ती की जायेगी। पहले थैलेसीमिया डे केयर में यह सुविधा 12 वर्ष तक के रोगी को मिल रही थी। थैलेसीमिया के 15 वर्ष तक के रोगी को सिर्फ आउटडोर की सुविधा मिल रही थी। इससे ज्यादा तबीयत बिगड़ने वाले रोगी को मेडिसिन विभाग में दिखाने के लिए लम्बी कतार में लगना पड़ता था। इससे रोगी और उनके परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस परेशानी को यहां दूर कर अब 15 वर्ष तक के रोगी को भी भर्ती कर उपचार की सुविधा मिलने लगी है। यहां भर्ती रोगी को ब्लड चढ़ाने में फिल्टर बैग की सुविधा भी मिल जाती है। इससे रोगी को यह फायदा होता है कि ब्लड चढ़ाने के दौरान किसी तरह की इंफेक्शन की समस्या न...