जमशेदपुर, मई 8 -- जमशेदपुर ब्लड बैंक जिले ही नहीं, राज्य और आसपास के राज्यों में भी एकमात्र ऐसा केंद्र है, जहां सबसे अधिक रक्त संग्रह होता है। इस एकत्रित रक्त का बड़ा हिस्सा थैलेसीमिया के मरीजों को दिया जाता है। रक्त की सहज उपलब्धता के कारण इन मरीजों की आयु में वृद्धि हो रही है। जमशेदपुर ब्लड बैंक में सालाना करीब 60 हजार यूनिट खून एकत्र होता है। इसके लिए संस्थान लगभग 550 रक्तदान शिविर आयोजित करता है। रेडक्रॉस सहित अन्य संस्थाएं भी रक्तदान शिविर आयोजित कर ब्लड बैंक को रक्त उपलब्ध कराती हैं। एकत्र किए गए कुल रक्त में से थैलेसीमिया मरीजों को लगभग 8000 यूनिट रक्त दिया जाता है। वहीं, एमजीएम ब्लड बैंक सहित अन्य संस्थानों से बहुत कम मात्रा में रक्त उपलब्ध कराया जाता है। नवजात से लेकर 40 वर्ष तक के हैं मरीज थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों को नियमित अ...