मुरादाबाद, मई 2 -- खून की बीमारी थैलेसीमिया से पीड़ित गरीब मरीज जो सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं उन्हें अब बार-बार खून चढ़ाने की वजह से सेहत को नुकसान होने का खतरा नहीं रहेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ऐसे मरीजों को खून अब सामान्य तरीके से नहीं चढ़ाकर ल्यूको फिल्टर बैग के जरिये चढ़ाया जाएगा। बार-बार खून चढ़ाने से थैलेसीमिया के मरीजों के हार्ट और किडनी पर पड़ने वाले भार का खतरा कम करने के लिए उन्हें खास दवा भी मिलेगी जाएगी। प्रमुख निजी अस्पतालों में थैलेसीमिया के मरीजों को यह सहूलियत महंगी फीस पर काफी समय से उपलब्ध कराई जा रही है। थैलेसीमिया की बीमारी के चलते खून बनना बंद होने के चलते मरीजों को बार-बार खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि थैलेसीमिया के मरीजों को खू...