लखनऊ, मई 7 -- अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि थैलेसीमिया की रोकथाम और प्रभावी प्रबंधन के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वर्तमान में प्रदेश में 2617 थैलेसीमिया रोगी पंजीकृत हैं। सरकार की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) में सहायता दी जा रही है। प्रदेश में एसजीपीजीआई लखनऊ और चाइल्ड पीजीआई, नोएडा में बीएमटी की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम है थैलेसीमिया के लिए एक साथ: समुदायों को एकजुट करना, रोगियों को प्राथमिकता देना। इसका उद्देश्य है सभी हितधारकों को साथ लाकर थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों को बेहतर देखभाल और समर्थन प्रदान करना। एनएचएम यूपी की मिशन निदेशक डा. पिंकी जो...