रांची, जुलाई 28 -- खूंटी, प्रतिनिधि। लोयला इंटर कॉलेज खूंटी और सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए रक्त संग्रह करना था। सदर अस्पताल खूंटी के रक्त अधिकोष की टीम ने रक्त संग्रह किया। इस दौरान कॉलेज के प्रधानाध्यापक फादर बिमल मिंज के नेतृत्व में छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल 23 लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें अनमोल कुमार, अंकित केरकेट्टा, रोशन कन्डुलना, मो० सैफ अख्तर, आयुष कुमार यादव, अभिजित मिंज, प्रदीप टूटी, अविनाश मुंडा, विशाल कुमार, रूपेश कुमार, विक्रांत साहू सहित अन्य शामिल रहे। शिविर के दौरान सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ आनंद किशोर उरांव ने कहा कि रक्तदा...