गढ़वा, अगस्त 19 -- गढ़वा। सदर अस्पताल के एनसीडी सेल में कार्यरत सहायक राजेंद्र राम ने एक यूनिट रक्तदान कर थैलिसीमिया पीड़ित चार वर्षीय बच्चे की जान बचा ली। भंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गाडीह निवासी वकील अंसारी के चार वर्षीय पुत्र आहिल थैलिसीमिया पीड़ित है। उसकी मां ने बताया कि जब वह छह माह का था तब ही से उसे रक्त चढ़ाया जा रहा है। जब उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची तो आहिल के शरीर में महज चार ग्राम ब्लड था। चिकित्सक ने उसे तत्काल रक्त चढ़ाने की जरूरत बताई। उसे बी पाजिटिव ब्लड की जरूरत थी। जब बच्चे की मां ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में संपर्क किया तो वहां बी पाजिटिव ब्लड उपलब्ध ही नहीं था। मौके पर कोई सगे संबंधी भी नहीं थे जो रक्तदान करते। तब तक इस बात की जानकारी एनसीडी सेल के सहायक राजेंद्र राम को मिली। वह स्वयं ही ब्लड बैंक पहुंच गए और र...