बागपत, सितम्बर 7 -- सुल्तानपुर हटाना गांव में शुक्रवार को सुबह के समय थैली का दूध पीने से जहां दो साल की बच्ची की मौत हो गई, वहीं तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें दो बच्चों को मेरठ व एक बच्चे का बड़ौत के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बच्ची के परिजनों ने दुकानदार के खिलाफ तहरीर दी। बच्ची की मौत के बाद हडकंप मच गया और फूड़ विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दूध का सैंपल लिया। सुल्तानपुर हटाना गांव के रहने वाले राहुल ने बताया कि गुरुवार की शाम वह गांव में एक दुकान से चार थैली दुध की लाया था। शाम के समय उसके छह साल के बेटे राधे, तीन साल की बेटी गौरी, दो साल की बेटी दीपांशी और उसके छोटे भाई प्रदीप की दो साल की बेटी प्रियांशी ने दूध पिया। इसके बाद शुक्रवार को चारों बच्चों ने उसमे से बचा हुआ दूध दोबारा पिया तो दूध पीने के कुछ देर...