नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने थैलीसीमिया रोगियों की देखभाल, उनकी गरिमा और आशा भरे भविष्य की दिशा में सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया है। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय थैलीसीमिया दिवस पर दिल्ली विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने थैलीसीमिया से जूझ रहे रोगियों और उनके परिवारों की दृढ़ता की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। नेशनल थैलीसीमिया वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि इस वर्ष की वैश्विक थीम थैलीसीमिया के लिए एक साथ समुदायों को एकजुट करना और रोगियों को प्राथमिकता देना है। इसी अनुसार कार्यक्रम में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन केवल स्म...