चतरा, फरवरी 14 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बन्हे गांव निवासी मो शमशेर आलम की सात वर्षीय पुत्री अफसाना परवीन चार वर्षो से थैलेसीमिया बीमारी से जूझ रही है। अफसाना को ब्लड की दरकार है। बच्ची के पिता खून की कमी को लेकर आम अवाम से खून मुहैया कराने व देने को लेकर गुहार लगा रहे है। बच्ची के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री अफसाना प्रवीण बीते चार वर्षों से थैलीसीमिया बीमारी से ग्रसित है। जिससे उसे हर माह खून चढ़ाना अनिवार्य है। खून नही मिलने से आये दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस माह खून नहीं मिलने के कारण बच्ची की हालत गंभीर होता जा रहा है। वैसे में बच्ची को खून के लिए कई जगहों पर प्रयास किया गया, किंतु असफलता हाथ लगी है। उन्होंने अब आम अवाम से खून देने के लिए हर दिन गुहार लगा रहे है। कहा है कि आम अवाम सज्जन से अनुरोध किया है कि बच्ची की जान बच...